अतिबृष्टि को देखते हुए शनिवार को अवकाश घोषित
सितारगंज- मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 5 जुलाई से 9 जुलाई तक जनपद में कहीं कहीं बहुत भारी से, अत्यन्त भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए, जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने 6 जुलाई को जनपद के, समस्त शासकीय अर्ध शासकीय एवं निजी विद्यालयों में संचालित कक्षा 1 से 12 तक, समस्त शैक्षिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में, एकदिवसीय अवकाश किए जाने की घोषणा की। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रत्येक जन मानस को सतर्क रहने की अपील की। आदेश की अवहेलना पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।