आईजीएल के फायर सुरक्षाकर्मियों द्वारा ईओ प्लस सी ओ टू गैस सिलेंडर स्टोरेज में आपात स्थिति से निपटने को किया अभ्यास
काशीपुर। आईजीएल के फायर सुरक्षा कर्मियों द्वारा परिसर के अति संवेदनशील इओ प्लस सीओटू गैस सिलेण्डर स्टोरेज एरिया में आपात कालीन प्लान का अभ्यास किया गया। इस दौरान आपातकालीन साइरन बजने के साथ ही फायर वाहनों व
एम्बुलेंस ने कार्य शुरू किया। इसके साथ ही दुर्घटना में नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के
तहत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अति इओ$सीओटू गैस सिलेण्डर
स्टोरेज एरिया क्षेत्र में अभ्यास के लिए जैसे ही साइरन बजा, फायर सर्विस के आधा दर्जन वाहन व एम्बुलेंस त्वरित कार्यवाही की। इसके साथ ही कारखाने में जगह-जगह आपात सेवाकर्मी अलर्ट हो गये। इस दौरान फायर हाइडेªट सिस्टम से पानी की बौछार से लिकेज नियंत्रित
किया। फायर सर्विस व कारखाने के अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। खास तौर पर आपात स्थिति से बचाव के लिए वीए सैट व इथीनीन आक्साइड
सूट का प्रयोग किया गया। करीब एक घंटे के अभ्यास में कर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मुख्य नियंत्रक सुधीर अग्रवाल एवं दुर्घटना नियंत्रक डा.आरके शर्मा की देखरेख में आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया। इस दौरान डीलूज सिस्टम, स्वचालित हाइड्रेंट एवं आसीलेटीग माॅनीटर का
प्रयोग किया गया। अभ्यास के दौरान एसके राठी, एस मंजूनाथ, कुलदीप कुमार,एनसी सनवाल, सारंग खाती, हरीश चन्द्र मेहरा, विपुल बेलवाल, विक्रांत
चौधरी, चंदन सिंह, उमा शंकर, रमेश उपाध्याय आदि मौजूद थे।
आईजीएल के फायर सुरक्षाकर्मियों द्वारा ईओ प्लस सी ओ टू गैस सिलेंडर स्टोरेज में आपात स्थिति से निपटने को किया अभ्यास
काशीपुर। आईजीएल के फायर सुरक्षा कर्मियों द्वारा परिसर के अति संवेदनशील इओ प्लस सीओटू गैस सिलेण्डर स्टोरेज एरिया में आपात कालीन प्लान का अभ्यास किया गया। इस दौरान आपातकालीन साइरन बजने के साथ ही फायर वाहनों व
एम्बुलेंस ने कार्य शुरू किया। इसके साथ ही दुर्घटना में नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के
तहत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अति इओ$सीओटू गैस सिलेण्डर
स्टोरेज एरिया क्षेत्र में अभ्यास के लिए जैसे ही साइरन बजा, फायर सर्विस के आधा दर्जन वाहन व एम्बुलेंस त्वरित कार्यवाही की। इसके साथ ही कारखाने में जगह-जगह आपात सेवाकर्मी अलर्ट हो गये। इस दौरान फायर हाइडेªट सिस्टम से पानी की बौछार से लिकेज नियंत्रित
किया। फायर सर्विस व कारखाने के अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। खास तौर पर आपात स्थिति से बचाव के लिए वीए सैट व इथीनीन आक्साइड
सूट का प्रयोग किया गया। करीब एक घंटे के अभ्यास में कर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मुख्य नियंत्रक सुधीर अग्रवाल एवं दुर्घटना नियंत्रक डा.आरके शर्मा की देखरेख में आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया। इस दौरान डीलूज सिस्टम, स्वचालित हाइड्रेंट एवं आसीलेटीग माॅनीटर का
प्रयोग किया गया। अभ्यास के दौरान एसके राठी, एस मंजूनाथ, कुलदीप कुमार,एनसी सनवाल, सारंग खाती, हरीश चन्द्र मेहरा, विपुल बेलवाल, विक्रांत
चौधरी, चंदन सिंह, उमा शंकर, रमेश उपाध्याय आदि मौजूद थे।