रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर
कच्ची शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन और आईटीआई थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत चौकी पैगा क्षेत्र अंतर्गत अभियुक्त मनजीत सिंह पुत्र बाज सिंह निवासी ग्राम खाईखेड़ा के कब्जे से एक प्लास्टिक की जरीकेन के अंदर 20 लीटर अवैध शराब खाम के साथ गामा फैक्ट्री से पहले पुलिया कटैया को जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में पैगा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, कां. सलेंद्र व जगदीश थे।