कुमाऊंनी बैठकी होली की धूम,होली के रंग में डूबे लोग
काशीपुर। समूचे क्षेत्र में इन दिनों कुमाऊंनी बैठकी होली की धूम है। होल्यार होली के रंग में डूबे हैं। जगह-जगह रंग-अबीर-गुलाल उड़ा कर होली का उल्लास बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में आज यहां गिरीताल के निकट स्थित दुर्गा कॉलोनी में परमानंद डुंगराकोटि के आवास पर आयोजित कुमाऊंनी बैठकी होली में महिलाओं ने ढोलक की थाप व मंजीरों पर गीत गायन करने के साथ ही नृत्य कर होली मनाई। इस दौरान हिंदी व कुमाऊंनी भाषा में होली गीत गायन कर महिलाओं ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने एक दूसरे को रंग-अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। याद रहे कि आज रंग की एकादशी है। हालांकि रंग की एकादशी सोमवार को भी मनाई जाएगी। इस एकादशी को कुमाऊंनी बैठकी होली का विशेष महत्व है। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती हेमलता विष्ट ने बताया कि होली का त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारे का त्यौहार है। इस त्यौहार में एक दूसरे को लगाया गया रंग भाईचारे को प्रदर्शित करता है। वहीं, डॉ. शुभ्रा शर्मा और भावना खनूलिया ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को इस त्यौहार को आपसी प्रेम व सौहार्दपूर्वक मनाना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर होली से संबंधित गुजिया व अन्य पकवान एक-दूसरे को खिलाते हुए सभी के उज्जवल भविष्य एवं होली पर्व के शांतिपूर्वक संपन्न होने की कामना की गई। इस अवसर पर अनिता डुंगराकोटि, मीनाक्षी भारद्वाज, उमा जोशी, चंद्रा पांडे, आशा पाठक, पार्वती सुंदरियाल व माला कांडपाल आदि तमाम महिलाएं थीं।