Sunday, December 22, 2024

Latest Posts

कैबिनेट मंत्री के निर्देश पर सितारगंज में खुला श्रम विभाग का कार्यालय।

कैबिनेट मंत्री ने सौ श्रमिकों को विभाग की ओर से स्वीकृत सामग्री की वितरण।

सितारगंज। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा, महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट भवन में शिविर आयोजित की गई, जहां पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने, सौ श्रमिकों को विभाग की ओर से स्वीकृत सामग्री वितरण किया।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके द्वारा किए गए अनुरोध पर सितारगंज में श्रम विभाग का कार्यालय खोला गया, जहां श्रम अधिकारी की तैनाती हो गई है। उन्होंने कहा कि विभाग की तमाम योजनाओं के लाभ के लिए श्रमिकों को अब अन्य शहरों में जाना नहीं पड़ेगा। सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों के निर्माण, सड़क निर्माण, बांध, पुल, हवाई पट्टी, बाढ़ नियंत्रण, विद्युत उत्पादन आदि स्थानों पर कार्यरत, श्रमिकों का ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके आश्रितों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए, कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने श्रमिकों और महिलाओं को इस दौरान विभाग द्वारा स्वीकृत सामग्री वितरण किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, श्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह नेगी, मंत्री प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, उदय राणा, आदेश चौहान, सुखदेव सिंह, आदेश ठाकुर, नवीन भट्ट, पंकज गहतोडी, पंकज रावत, गोपाल बिष्ट, विजय सलूजा समेत तमाम लोग मौजूद थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

error: Content is protected !!