Monday, December 23, 2024

Latest Posts

अरविंद नगर व झाड़ी गांव में बाढ़ का कहर, तीन सौ से अधिक परिवार प्रभावित

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने लिया स्थिति का जायजा, दिया मदद का आश्वासन

सितारगंज। गत तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात के बाद, बैगुल नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया। नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण कमजोर तटबंध ध्वस्त हो गया, जिस कारण ग्राम अरविंद नगर एवं झाड़ी में लगभग तीन सौ से अधिक परिवार प्रभावित हुए। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्थिति का जायजा लिया एवं प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।


गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बगुल नदी का जल स्तर बढ़ जाने एवं कमजोर तटबंध ध्वस्त होने के कारण, ग्राम अरविंद नगर एवं झाड़ी में बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गई। सोमवार को सुबह से ही जल स्तर बढ़ने लगा, तत्काल प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। स्थानीय पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवानों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बचाव एवं राहत कार्य आरंभ किया। पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम ने करीब डेढ़ सौ परिवारों को गहरे पानी के भीतर से निकालकर सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया। इस दौरान पीड़ित परिवारों के लिए राहत शिविरों में प्रशासन द्वारा रहने एवं खाने का प्रबंध किया गया। बाढ़ की खबर मिलते ही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा सुबह से ही बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में डटे रहे। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को हुए नुकसान का जायजा लिया एवं राहत शिविरों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना, साथ ही उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सिंचाई विभाग द्वारा मानसून से पूर्व नदी का रूट डायवर्जन कार्य न करने के कारण, अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जाहिर की। इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री खतीब अहमद, एसडीएम अशोक जोशी, रविंद्र सिंह जुवांठा, तहसीलदार पूजा शर्मा, कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल, एसआई जगदीश चंद्र तिवारी, सुरेंद्र सिंह बोरा, भारत भूषण, उदय राणा ,योगेंद्र सिंह रावत समेत तमाम लोग मौजूद थे।
____________
सितारगंज में भी जगह-जगह हुआ जल भराव

सितारगंज। सितारगंज एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेतहाशा हुई बरसात के बाद, जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। नगर के बिजटी चौराहा, मीना बाजार, खटीमा चौराहा आदि जगहों पर जल भराव के कारण लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीणों को जल भराव का सामना करना पड़ा। जल भराव एवं बरसात के कारण नयागांव निवासी नाजिम अली का घर ढह गया। जिस कारण सुबह अपने बच्चों के साथ खुले आसमान तले रहने को मजबूर हुए।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

error: Content is protected !!