डेंगू रोग के प्रसारित होने की संभावना को देखते हुए एसडीएम ने ली बैठक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू के रोगियों के लिए 10 बेड का वार्ड किया गया तैयार
सितारगंज- उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में विकासखंड सितारगंज के विभिन्न विभागों के मध्य, डेंगू रोग के प्रसारित होने की संभावना को देखते हुए, ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। इस दौरान तमाम विभागों को उप जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अभिलाष पांडे द्वारा डेंगू रोग को प्रसारित होने से रोकने के लिए, किए जाने वाले उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉक्टर अभिलाष पांडे ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू के रोगियों के लिए 10 बेड का वार्ड तैयार किया गया है। जिसमें 24 घंटे चिकित्सकों एवं स्टाफ की रोस्टर अनुसार तैनाती कर दी गई है। उप जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देशित किया की नगरीय क्षेत्र में नियमित रूप से फागिंग एवं नालियों की सफाई का कार्य करते रहे। शिक्षा विभाग डेंगू के प्रति बच्चों को जागरूक करें एवं खंड विकास विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों को डेंगू के प्रति जागरूक करें, ताकि डेंगू रोग न फैल सके। बैठक में तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।