डेढ़ सौ परिवारों ने की पानी के
कनेक्शन की मांग
सिंह कालोनी में पेयजल लाइन नहीं होने से प्यासे लोग
नगर की सिंह कॉलोनी में पेयजल लाइन नहीं होने से डेढ़ सौ परिवारों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। कॉलोनी के परिवारों ने जल संस्थान पहुंचकर भूमिगत पेयजल पाइपलाइन बिछाने की मांग की है।
मंगलवार को पूर्व सभासद रवि रस्तोगी के नेतृत्व में सिंह कॉलोनी के लोग जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जल संस्थान के शंकर दत्त जोशी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया की लगातार वे टंकी के कनेक्शन की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन उनकी कालोनी में पेयजल पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है। जिस वजह से कॉलोनी के लोगों को जल संस्थान का शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पेयजल पाइपलाइन नहीं होने से गर्मी के मौसम में उन्हें पीने का पानी सार्वजनिक टंकियां से भर कर लाना पड़ रहा है। कहां की पाइपलाइन बिछाने के बाद कॉलोनी के करीब डेढ़ सौ लोग जल संस्थान के कनेक्शन लेंगे। जिससे जल संस्थान की आय में भी वृद्धि होगी।ज्ञापन देने वालों में वीरेंद्र सिंह, अवनीश सिंह, हर्षित सिंह आदि मौजूद थे।