रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
काशीपुर। दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। बताते चलें कि कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में दीपक भारद्वाज पुत्र स्व. सेवकराम शर्मा निवासी ग्राम चेलापुर थाना नूरपुर जिला बिजनौर ने कहा कि मेरी बहन शिवानी का विवाह 11 दिसम्बर सन 2018 को ग्राम उदमावाला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी विक्रान्त पुत्र संजीव शर्मा के साथ हुआ था। वह अपने पति व उसके परिवार के साथ वर्तमान में काशीपुर में आदर्शनगर में रह रही थी। आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ससुराल वाले शिवानी को तंग करते थे। ससुराल वालों की दहेज संबंधी इच्छाएं पूरी कर पाने में हम समर्थ नहीं थे। तहरीर में कहा कि बीती एक जून की रात ग्यारह बजे विक्रान्त ने फोन कर कहा कि अपनी बहन को यहां से ले जाओ वरना इसे जान से मार देंगे। अगली रात 9 बजे विक्रान्त ने फोन कर कहा कि शिवानी ने फांसी लगा ली है। दीपक का कहना है कि विक्रान्त ने अपने पिता संजीव, माता नीलम, भाई विशाल व जेठानी रश्मि के साथ मिलकर उसकी बहन शिवानी को दहेज की मांग पूरी न होने के कारण जान से मार दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपियों में मृतक के पति विक्रांत को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की तलाश जारी है।