धरा को बचाने के लिए, हरा-भरा होना आवश्यक:- मित्तल।
सनराइज स्कूल में आयोजित हुई पर्यावरण गोष्टी।
सितारगंज- सनराइज स्कूल में आयोजित पर्यावरण गोष्टी में, बच्चों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी एवं भाजपा नेता, महेश मित्तल ने कहा कि, पर्यावरण संरक्षण एवं धरा को हरा- भरा रखने के लिए, अधिक से अधिक पौधारोपण आवश्यक है।
सनराइज स्कूल में आयोजित गोष्टी को संबोधित करते हुए महेश मित्तल ने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संदेश दिया, उन्होंने कहा कि बृक्ष नहीं तो जीवन नहीं, हम सभी अगर अभी भी पर्यावरण को लेकर गंभीर नहीं हुई तो, धरा को उसकी सुंदर संरचना को बिगड़ने से कोई नहीं बचा सकता। उन्होंने कहा कि धरती की सुंदर संरचना को व्यवस्थित रखने के लिए, पेड़ लगाना नितांत आवश्यक है। इस दौरान समाज सेवी मित्तल ने सभी बच्चों व अध्यापकों से आह्वान किया कि, सभी यह संकल्प ले कि, अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ ग्यारह पौधे जरूर लगाए, तभी मानव जीवन सुरक्षित रह पाएगा। इस दौरान विद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया एवं इन पौधों की संरक्षण की जिम्मेदारी, सभी अध्यापकों को दी गई। इस मौके पर दीपू जोशी, किशोर खतरियाल, अजय जोशी, विद्यालय प्रबंधक बिना जोशी, नेहा मिश्रा, पूजा, विमला, ज्योति, मुस्कान आदि मौजूद थे।