नगर में बिछाई जाएगी करीब डेढ़ करोड़ लागत से पानी की पाइप लाइने
कैबिनेट मंत्री के निर्देश पर जल संस्थान एवं नगर पालिका ने की मंथन
सितारगंज। नगर के वार्डों में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए, अब करीब डेढ़ करोड़ लागत से पानी की पाइप लाइने बिछाई जाएगी। जिसके लिए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर, जल संस्थान एवं नगर पालिका प्रशासन ने बैठक कर मंथन की।
पूर्व सभासद रवि रस्तोगी द्वारा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से, नगर के वार्डों में पानी की पाइप लाइने बिछाने को लेकर पत्र प्रेषित किया गया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने, जल संस्थान एवं नगर पालिका को नगर में पाइप लाइने बिछाने को निर्देशित किया था। शनिवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नौशाद हसीन, जल संस्थान के सहायक अभियंता बी डी भट्ट, अवर अभियंता उज्जवल चौधरी ने, नगर पालिका पहुंचकर बैठक की, जिसमें भीषण गर्मी एवं पेयजल की संकट को देखते हुए निर्णय लिया गया कि, जिन वार्डों में पाइप लाइने नहीं है, वहां जल संस्थान के सहयोग से पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जल संस्थान के अधिकारियों ने कहा कि, शीघ्र ही सर्वे कर एस्टीमेट तैयार कर, नगर पालिका को प्रस्तुत किए जाएंगे, इसके बाद नगर पालिका अग्रिम कार्यवाही करेगी। बैठक में पूर्व सभासद रवि रस्तोगी, पूर्व सभासद पति पंकज गहतोड़ी आदि मौजूद थे।