नदी में बहे युवक का पांच दिन बाद मिला शव।
शक्तिफार्म- पांच दिन पूर्व बैगुल नदी की तेज धार में बहे, युवक का शव बरामद हुआ।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शक्तिफार्म निर्मल नगर निवासी 33 वर्षीय संजीत मंडल पुत्र हजारी लाल, गत सोमवार की सुबह अपने खेत को देखने गया था। इस बीच वह उफनाई बैगुल नदी के तेज बहाव में बह गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस के साथ उसके परिजनों को दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम व ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे रहे। शुक्रवार को गुरु नानक नगरी गोठा के जंगल में शव मिलने की सूचना संजीत के परिजनों को मिली ,संजीत के परिजन मौके पर पहुंचे एवं उसके भाई ने उसकी शिनाख्त की। मृतक संजीत के चार बच्चे हैं, इनमे तीन बेटियां और एक लड़का हैं। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।