रिपोर्टर राजीव कुमार
नशा तस्करों पर उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही, 94.10 ग्राम स्मैक के साथ किच्छा पुलिस ने 02 स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को इस के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक किच्छा व उनकी टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के पर्यवेक्षण में दौराने चेकिंग पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 14/07/2023 को ग्राम आजदनगर में प्राथमिक विद्यालय के पास से अभियुक्त (1) छिन्दर सिंह पुत्र हरदेव सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम टाटरगंज थाना हजार जनपद पीलीभीत यूपी के कब्जे से 52.80 ग्राम स्मैक तथा ( 2 ) बाबू सिंह पुत्र जरनैल सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम टिल्ला न04. बमनपुर भगीरथ थाना थाना हजार जनपद पीलीभीत यूपी के कब्जे से 41.30 ग्राम स्मैक तथा स्मैक परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या Uk06BC 2096 हीरो स्पलेंडर प्लस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा Fir No. 249/23 धारा 8/21/60 Ndps act बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया। दोनों अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि टाटरगंज में कुछ लोगों ने स्मैक का अवैध धंधा कर करोड़ों की कोठियां तथा महंगी गाड़ियां खरीद ली है उन लोगों का रहन सहन देख तथा अधिक पैसा कमाने के लालच में आकर स्मैक का धंधा कर अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचकर ऊधम सिंह नगर क्षेत्र में स्मैक बेचना. बताया गया। बरामदा स्मैक को दोनों ने सोढ़ी नाम के व्यक्ति निवासी मझोला यूपी से खरीदना बताया. जिसका मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया है जिस संबंध में जांच जारी है, नशे के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।
अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय में पेश करने के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
(1) छिन्दर सिंह पुत्र हरदेव सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम टाटरगंज थाना हजार जनपद पीलीभीत यूपी
(2)बाबू सिंह पुत्र जरनैल सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम टिल्ला 204 बमनपुर भगीरथ थाना थाना हजार जनपद पीलीभीत यूपी
बरामदगी-
1- 94.10 ग्राम स्मैक
2- मोटरसाइकिल संख्या UK06BC 2096 हीरो स्प्लेंडर प्लस
3-02 अदद मोबाइल फोन रेडमी व ओप्पो कम्पनी
4- नगदी 500 रुपए