नाले को सीधा कराकर पक्का निर्माण कराने की रखी मांग।
सितारगंज- किसानों एवं राइस मिलर्सो ने सरकारी अस्पताल के निकट, कुदरत फ्लोर मिल एवं कंसल राइस मिल के बीच के नाले को, सीधा कराकर पक्का करने एवं नए बाईपास पर बड़ी पुलिया का निर्माण कराने की मांग करते हुए, उप जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।
उप जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में किसानों एवं राइस मिलर्सो ने कहा कि, सरकारी अस्पताल से बटेश्वर की चक्की तक, लगभग आधा दर्जन से अधिक राइस मील हैं। इन राइस मिलों के आसपास पानी की निकासी हेतु लगभग तीन- चार छोटी- छोटी पुलियां हैं, जिनसे पानी की निकासी नहीं हो पाती हैं। जिस कारण गत दिनों अत्यधिक बारिश होने के कारण इन सभी राइस मिलों में पानी भरने से, लाखों का नुकसान हुआ है। ज्ञापन में यह भी कहा की नई बाईपास पर जो पुलिया बनी है, वह काफी छोटी है। उनका चौड़ीकरण करने तथा कुदरत फ्लोर मिल एवं कंसल राइस मिल के बीच के, बड़े नाले का चौड़ी करण एवं सीधा कराकर उसे पक्का करवाया जाए, ताकि बरसात में राइस मिलर्सो एवं किसानों को जल भराव के कारण नुकसान उठाना न पड़े। ज्ञापन सौंपने वालों में नरेश कंसल, सुरेश अग्रवाल, यादराम गुप्ता, विनय कंसल, अर्पित गर्ग ,अजीत सिंह आदि शामिल थे।