नि:शुल्क कैंप लगाकर बनाया गया आयुष्मान कार्ड।
सितारगंज। श्री राम लीला मैदान के सम ऐप एक निजी प्रतिष्ठान पर श्री गुरु तेग बहादुर वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
श्री गुरु तेग बहादुर वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लगाए गए नि:शुल्क शिविर में दर्जनों लोगों ने लाभ लिया। ट्रस्ट के सेवादारों ने कहा कि वर्तमान में किसी को भी स्वस्थ समस्या आने पर, आयुष्मान कार्ड बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए श्री गुरु तेग बहादुर वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा, हर रविवार को नि:शुल्क कैंप लगाया जाएगा। इस अवसर पर जिंदगी जिंदाबाद के संयोजक सरदार करमजीत सिंह चन्ना, सोप्रित सिंह, भाभी भाटिया, दलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह लाडी, इकबाल सिंह, परविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह, सोनू, हरप्रीत सिंह, अशोक गौतम, अंशु, विधु अरोड़ा, सुरेश कंबोज, बलजीत सिंह, राजेश मित्तल, अशोक गौतम, सतबीर सिंह, नीनू आदि मौजूद थे।