नेकी फाउंडेशन ने आयोजित की रक्तदान शिविर।
सितारगंज- हजरत इमाम हुसैन की याद में नेकी फाउंडेशन द्वारा, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की, इस दौरान कुल 121 यूनिट रक्त लोगों ने दान किये।
विगत कई वर्षों से हजरत इमाम हुसैन की याद में, नेकी फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में पुनः फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता की। इस दौरान दानदाताओं ने कुल 121 यूनिट रक्तदान किया। नेकी फाउंडेशन के अध्यक्ष इश्तियाक अंसारी ने सभी दानदाताओं का आभार जताया। इस मौके पर इश्तियाक अंसारी, रेहान अंसारी, इसरार खान, यामीन मलिक, मुकीम इदरीसी, संजीव मलिक, मनजीत सिंह ज्ञानी, पंकज रावत, मुशीर लाड़ी, फैज आदि मौजूद थे।