पत्थर से सिर कुचलकर मजदूर की कर दी हत्या।
सितारगंज- ग्राम लौका में पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले मजदूर की, पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। पोल्ट्री फार्म स्वामी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, जांच आरंभ कर दी।
सितारगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लौका में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में बरा निवासी 45 वर्षीय लालता प्रसाद मजदूरी करता था। इसी पोल्ट्री फार्म में बिहार का रहने वाला एक अन्य मजदूर भी काम करता था, मंगलवार की सुबह लालता प्रसाद का शव पोल्ट्री फार्म के पास मिला। मौके पर खून से लथपथ एक पत्थर भी पड़ा हुआ मिला, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, पत्थर से सिर कुचलकर मजदूर की हत्या कर दी गई। पोल्ट्री फार्म स्वामी जब मौके पर पहुंचा तो उन्होंने शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद से ही दूसरा मजदूर फरार है, आशंका जताया जा रहा है कि किसी विवाद को लेकर एक दूसरे के साथ झड़प हुई और फिर लालता प्रसाद की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार कर्मचारी की तलाश में जुटी है।
_____________________________________
दूसरी बार काम करने आया था फरार मजदूर
सितारगंज। हत्याकांड के बाद से फरार बिहार निवासी मजदूर, पूर्व में पोल्ट्री फार्म का काम छोड़कर जा चुका था। परंतु कुछ समय पश्चात जब वह पुनः लौटा तो, दुबारा पोल्ट्री फार्म स्वामी ने उसे काम पर रख लिया। अब घटना के बाद से ही बिहार निवासी मजदूर फरार है। जिस कारण फरार मजदूर पर ही शक गहराता जा रहा है।