प्रेस क्लब के लिए पत्रकारों ने उठाई आवाज
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
सितारगंज- पत्रकारों ने जिलाधिकारी उदयराज सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को ज्ञापन भेज कर, प्रेस क्लब के लिए नि:शुल्क भूमि एवं भवन आवंटित किए जाने की मांग की।
तहसील दिवस के अवसर पर पत्रकारों ने, जिलाधिकारी उदयराज सिंह को जानकारी देते हुए कहा कि, सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के पत्रकार लंबे समय से प्रेस क्लब के लिए मांग कर रहे हैं। नगर क्षेत्र में प्रेस क्लब के लिए नि:शुल्क भूमि एवं भवन आवंटित किए जाने की पत्रकारों ने, जिलाधिकारी के समक्ष मांग रखी। पत्रकारों का कहना है कि प्रेस क्लब में पत्रकार गोष्टी, समाचार संपादन एवं अन्य सुविधाजनक कार्य हो सकेंगे। प्रेस क्लब न होने के कारण, पत्रकारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पत्रकारों की मांग पर जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने, जिला सूचना अधिकारी को आदेशित किया कि, पत्रकारों के मांग पत्र को, सचिव को प्रेषित करें। इस मौके पर पत्रकार अविनाश श्रीवास्तव,विक्की चौधरी, नारायण सिंह रावत, राहुल कनौजिया,रमेश यादव, हनीफ बाबा, एहसान अंसारी,दीपक भारद्वाज, विकास गुप्ता, कफिल अहमद, इमरान अंसारी आदि मौजूद थे।