फरार चल रहे तीन वारंटीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सितारगंज – कोतवाली पुलिस द्वारा गैर जमानतीय अधिपत्रों की तामिली कर लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित ऑपरेशन प्रहार के दृष्टिगत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान में विभिन्न न्यायालयो से जारी गैर जमानतीय अधिपत्रों की तामिली हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में, 13 एवं 14 नवंबर को वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा विभिन्न अभियोग में काफी लंबे समय से फरार चल रहे, ग्राम बिठौरा निवासी सोनू सिंह पुत्र हरपाल सिंह, मनजीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह एवं मक्खन सिंह पुत्र मनजीत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक जनार्दन भट्ट, सुरेंद्र प्रताप सिंह, ललित चौधरी, कांस्टेबल विनीत कुमार एवं तरुण चौधरी शामिल थे।