बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार का किया विरोध
आंचलिक बंगाली कल्याण समिति ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
सितारगंज- बांग्लादेश में हिन्दू सनातनी लोगो पर हो रहे अत्याचार, के खिलाफ आंचलिक बंगाली कल्याण समिति ने यूपी जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर सकारात्मक कदम उठाने की मांग की।
बंगाली कल्याण समिति अध्यक्ष राम चंद्र राय ने कहा कि, बांग्लादेशी कट्टरपंथी इस्लामी संगठन के द्वारा, सनातनी हिंदू परिवार को चुन चुन कर उनके धार्मिक स्थल को आग के हवाले किया जा रहा है, जो घोर निंदनीय है।उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश के हिंदू सनातनी लोगो को तत्काल सहायता प्रदान करने की मांग की।इस दौरान नरेश साना,गोविंद देवनाथ,अमित हालदार,सुरेश,राम गोपाल सरकार,सुजीत,मनोज बर्मन मनोरंजन आदि लोग मौजूद थे।