महाविद्यालय में आयोजित हुई युवा संवाद कार्यक्रम
सामाजिक कुरीतियों एवं व्यवस्थाओं पर युवाओं से किया संवाद
सितारगंज- सितारगंज महाविद्यालय में सामाजिक कुरीतियों एवं व्यवस्थाओ विषय पर युवाओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रेमचंद जयंती दिवस पर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम में प्रेमचंद की विभिन्न कहानियो की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर खुलकर अपने अपने विचारों को रखा गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से पहुंचे जयशंकर चौबे ने प्रेम शंकर की विचारधाराओ को खुलकर विद्यार्थियों के सामने रखा। उन्होंने समानता, सामंतवाद, जातिवाद, बालविवाह, बेमेल विवाह एवं घूस खोरी जैसे विषयों पर विद्यार्थीयो से खुलकर संवाद किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष वर्मा ने प्रेमचंद की कहानी “बूढ़ी काकी और ईदगाह” का जिक्र करते हुए वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉक्टर राजविंदर कौर,डाक्टर एमसी आर्य, डॉ रितिका, डॉक्टर गरिमा जोशी, डॉक्टर दुर्गा तिवारी,पारुल, सुषमा, योगिता छेत्री, धर्मेश जोशी, अमित बोरा, विक्रांत तिवारी, ऋषि, अनिता कुमारी आदि मौजूद थे।