मैरिज पैलेस स्वामी के साथ की मारपीट
सितारगंज। दिए गए रुपए वापस मांगने पर मैरिज पैलेस स्वामी के साथ जमकर मारपीट की गई। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
अमाउ खटीमा निवासी नवदीप सिंह मोमी पीलीभीत मार्ग पर मैरिज पैलेस संचालित करता है। 29 नवंबर 2022 को मलपुरी निवासी कर्मजीत पुत्र लखविंदर के साथ पैसों को लेकर कुछ लेनदेन हुई। 19 अगस्त को करमजीत ने पैसे ले जाने की बात कहते हुए, नवदीप को अपने ऑफिस पर बुलाया। जहां पहले से ही करमजीत के आधा दर्जन से अधिक अन्य साथी भी मौजूद थे। ऑफिस पहुंचकर नवदीप जब कर्मजीत से पैसे की मांग की तो, उस पर करमजीत भड़क गए एवं गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट आरंभ कर दी। किसी तरह से अपनी जान बचाकर नवदीप बाहर आए एवं 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित नवदीप ने पुलिस को तहरीर सौपते हुए कहा कि, उक्त सभी अपराधी किस्म के हैं, जिसके चलते वे भयभीत हैं। उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की।