युवा, महिला, गरीब एवं किसानों को ध्यान रख लाया गया बजट:- मित्तल
बजट के माध्यम से रखी गई दूरगामी भविष्य की नींव।
सितारगंज- देवभूमि व्यापार मंडल के जिला महामंत्री महेश मित्तल ने बजट को हर वर्गों के लिए उपयोगी करार दिया उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने युवा, महिला, गरीब एवं किसानों पर विशेष ध्यान रखा।अपने बयान में देवभूमि व्यापार मंडल के जिला महामंत्री महेश मित्तल ने कहा कि बजट सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए लाया गया, बजट में युवाओं के रोजगार हेतु पांच योजनाएं तथा मध्यम वर्ग की आय पर भी विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने हमारी भौतिक चीजों पर उत्पाद शुल्क कम किया है, और कैपिटल गेन टैक्स को सरल बनाया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए नौ प्राथमिकताएं तय कर, दूरगामी भविष्य की नींव रखी गई है, यह बजट हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। गांव गरीब किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला एवं मध्यम वर्ग सशक्तिकरण की ओर निरंतर व महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने वाला बजट है।