राइस मिलर्सो की समस्याओं से कराया अवगत।
सितारगंज- उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष एवं दर्जा राज्य मंत्री से मुलाकात कर, राइस मिलर्स एसोसिएशन ने राइस मिलर्सो की समस्याओं से अवगत कराया।
राइस मिलर्स एसोसिएशन ने उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार डब्बू एवं दर्ज राज्य मंत्री उत्तम दत्ता से मुलाकात कर, राइस मिलर्स की समस्याओं से अवगत कराया। एसोसिएशन के महामंत्री महामंत्री नरेश कंसल ने कहा कि आरएफसी विभाग ने लंबे समय से धान के बिलों के साथ विकास शुल्क का भुगतान नहीं किया है। जिस वजह से राइस मिलर्स आर्थिक संकट में है। बताया कि बाढ़ आपदा में मंडी की कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मंडी शुल्क को बढ़ाकर 1.5 फ़ीसदी कराने की मांग की। इधर उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार डब्बू ने मंडी की क्षतिग्रस्त दुकानों को तत्काल मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। कहा कि शासन स्तर पर वार्ताकर अन्य समस्याओं का भी समाधान कराने की बात कही है।इस मौके पर उमेश अग्रवाल, सौरभ सिंघल, कमलेश बंसल, प्रमोद अग्रवाल, दर्पण खुराना, रितेश गोयल सहित अन्य मौजूद थे।