वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण।
शक्तिफार्म। किशनपुर वन क्षेत्र में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत, वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने पौधारोपण किया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से, अपने घरों के आसपास अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की।
सात जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत, किशनपुर वन क्षेत्र में वन विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गोविंद नगर, बैकुंठपुर, देवनगर आदि क्षेत्रों के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने पौध रोपण किया। इस दौरान वन क्षेत्र अधिकारी घनानंद चनियाल ने ग्रामीणों को वनों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वर्षा काल में अपने-अपने घरों के आसपास, खाली पड़ी भूमि पर औषधीय, फलदार, छायादार, चारा पत्ती समेत विभिन्न प्रजातियों के पौधों का, प्रत्येक ग्रामीण रोपण करें। इस अवसर पर रेंज परिसर में नीम, बेल, आंवला, कटहल, नींबू, बोटल, बुरांश, केसिया, सेमिया आदि के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर गोविंद नगर ग्राम प्रधान मनीषा हालदार, बैकुंठपुर ग्राम प्रधान बिरंचि वाइन, जिला पंचायत सदस्य पति रविंद्र सिंह, वन क्षेत्राधिकारी घनानंद चनियाल, वन राजिक खिम सिंह अधिकारी, वन दरोगा नवीन सिंह मेहरा, गोकुल सिंह नेगी, दिनेश चंद्र बुधलाकोटी, राजेश खन्ना, पूजा बोथ्याल, मीनू, सत्येंद्र, मोहम्मद इरशाद, सागर जिनाटा,मातवार बिष्ट, मितिका कृष्णाली, सानू रावत, नगमा अंसारी आदि मौजूद थे।