विद्युत चोरी के खिलाफ विभाग ने चलाया ताबड़तोड़ अभियान
19 लोगों को विद्युत चोरी एवं चार लोगों को अनाधिकृत उपभोग करते हुए पकड़ा
खटीमा- विद्युत चोरी के खिलाफ विभागीय टीम ने खटीमा के अलग-अलग क्षेत्रों में व्यापक रूप से चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें चेकिंग दल ने 19 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए एवं चार लोगों को अनाधिकृत विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा।
विद्युत विभाग की अलग-अलग टीम ने खटीमा के गोटिया, इस्लामनगर, जमौर, हल्दी एवं सुनपहर क्षेत्र में कई परिसरों में, विद्युत संबंधित चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान विद्युत चोरी में इस्लामनगर के मेहरुद्दीन, रुखसाना बेगम, मोहम्मद मियां एवं शकील खान, गोटिया क्षेत्र में मोहम्मद समर, इस्लाम, बाबू, अलाउद्दीन, रुस्तम, नफीसा बानो, राजबी मोहम्मद नसीम, मोहम्मद शाहिद, जमौर क्षेत्र में शिवा सुनपहर क्षेत्र में रोहित सिंह, हल्दी क्षेत्र में जमुना प्रसाद, कमला देवी, धर्मवीर एवं छत्रपाल विद्युत चोरी में संलिप्त पाए गए। विभाग द्वारा विद्युत चोरी के सभी आरोपियों पर लगभग 9 लाख 84 हजार रुपए जुर्माना लगाते हुए, मुकदमा दर्ज कराया गया। चेकिंग दल में परिवर्तन दल के निरीक्षक शरद चौधरी, सहायक अभियंता अमित कुमार आर्य, उपखंड अधिकारी अंबिक यादव, पवन उप्रेती, विनोद चंद्र जोशी आदि शामिल थे।