विद्युत सेवा सुचारु करने को जुटे रहे जनप्रतिनिधि।
सितारगंज- लगभग दो दिनों से विद्युत सेवा बाधित होने के कारण, लोगों को हो रही दिक्कतों के मद्दे नजर, नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से पल-पल जानकारी लेते रहे।
गौरतलब है कि सितारगंज विद्युत उपकेंद्र में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर तकनीकी खराबी के कारण फूंक गया था, जिस कारण आधे शहर की बिजली सेवा पूर्ण रूप से बाधित रहा, वहीं लोगों के सामने पेयजल की किल्लत भी आने लगी थी। जिसको देखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान, विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता सुखदेव सिंह लगातार विद्युत विभाग के अवर अभियंता टनकपुर एवं सितारगंज विद्युत विभाग के तमाम अधिकारियों से, पल-पल जानकारी जुटाते रहे ,एवं शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाए जाने को लेकर, प्रयास करते रहे। आखिर तमाम जनप्रतिनिधियों के प्रयासों एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ सामंजस्य के बाद, विभागीय अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को शाम 6:00 बजे तक, बिजली पूर्ण रूप से सुचारू होने की बात कही। इस मौके पर शिवपाल चौहान, अरविंद चौरसिया, सतेंद्र दिवाकर, सौरभ सक्सेना, आनंद बल्लभ भट्ट समेत अन्य कार्यकर्ता की मौजूद रहे।