श्री गुरु तेग बहादुर ट्रस्ट ने विद्यालय को भेंट किए, वाटर कूलर।
सितारगंज- नेताजी सरस्वती शिशु मंदिर राज नगर में, श्री गुरु तेग बहादुर ट्रस्ट द्वारा बच्चों को शीतल पेय जल उपलब्ध हो सके, इसके लिए वाटर कूलर लगाकर, विद्यालय को समर्पित किया।
श्री गुरु तेग बहादुर ट्रस्ट के संरक्षक दलजिंदर सिंह ने कहा कि, विद्यालय परिसर में बच्चों को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके, इसके लिए ट्रस्ट ने विद्यालय को वाटर कूलर समर्पित किया। अब बच्चों को आसानी से शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। वरिष्ठ समाज सेवी महेश मित्तल ने कहा कि बच्चों को बेहतर सुविधा हेतु निरंतर प्रयास जारी रहेगा, विद्यालय परिसर में भौतिक आवश्यकताओं को पूरा करने एवं बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इस ओर उनका प्रयास, हमेशा जारी रहेगा। इस मौके पर दलजिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, सुरेश कंबोज, सुखबीर सिंह बेदी, गुरविंदर सिंह, सोप्रीत भाटिया, गुरतेज पन्नू, महेश मित्तल, विपिन डालमिया, निताई चंद्र मंडल, आलोक कुमार, अमन पांडे, शरद जायसवाल, तापस विश्वास आदि मौजूद थे।