Monday, December 23, 2024

Latest Posts

संभावित आपदा के चलते व्यवस्थाएं रखें दुरुस्त- बहुगुणा

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की अधिकारियों संग समीक्षा बैठक।

सितारगंज। बर्षा काल में संभावित आपदा के दृष्टिगत, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मंडी सभागार में, विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतें भी सुनी एवं तत्काल उसका निस्तारण के लिए भी आदेशित किया।
समीक्षा बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग एवं उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन की काफी शिकायत सामने आ रही हैं। एक वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया की पुनः अगर शिकायत आई तो, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने वर्षा काल में संभावित आपदा को देखते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना था कि वर्षा काल में क्षेत्र काफी आपदाओं से घिरा रहता है। शक्तिफार्म, उकरौली, नकुलिया, कौंधारतन, कौंधा अशरफ, कैलाशपुरी समेत तमाम इलाके बाढ़ के पानी से प्रभावित होते हैं, जिसको दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी एवं संबंधित विभाग के कर्मचारी पूर्ण रूप से तैयारियां रखें। वर्षा काल में डेंगू के मामले सामने आने की संभावना को देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिया कि, वह कीटनाशकों का छिड़काव, नालियों की सफाई एवं जहां पानी रुकने की संभावना हो वहां सफाई करें, ताकि लोगों को डेंगू से बचाया जा सके। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पावर कारपोरेशन के एक वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही हैं, इसके लिए उन्होंने विभाग के प्रबंध निदेशक से कड़ा रोष जाहिर किया। सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सक के द्वारा बाहर की दवा लिखने की शिकायत को कैबिनेट मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए, संबंधित अधिकारी की जमकर लताड़ लगाई। बैठक के दौरान तहसीलदार पूजा शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि संभावित आपदा के दृष्टिगत तीन बाढ़ चौकी की स्थापना कर, कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हो रहा है। मनचालो द्वारा स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ एवं फब्तियां कसने की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री ने, प्रभारी निरीक्षक को स्कूल समय पर पुलिस बल की तैनाती करने को निर्देशित किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार जुबांठा, प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉक्टर अभिलाष पांडे, तहसीलदार पूजा शर्मा, नगर पंचायत शक्तिगढ़ के अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली, खंड विकास अधिकारी सी आर आर्या, उद्यान विभाग के गूंजीता भट्ट, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी धर्मेंद्र धामी, वन क्षेत्राधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती, उज्जवल चौधरी, अमित सक्सेना, भाजपा मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान, विष्णु प्रमाणिक, विजय सलूजा, राकेश त्यागी, मुकेश सनवाल, रवि रस्तोगी, दीपक गुप्ता, पंकज गहतोड़ी, नितिन चौहन, पंकज रावत, चंदन कश्यप समेत तमाम अधिकारी, कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

_________________________________________

ट्रांसफार्मर से झुलसी महिला का जाना हाल।

सितारगंज। समीक्षा बैठक के पश्चात कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने, सरकारी अस्पताल पहुंचकर गत दिनों ट्रांसफार्मर से झूलसी महिला का हाल जाना एवं उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अस्पताल के ओपीडी रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। जहां पर एक चिकित्सक द्वारा बाहर से दवाई लिखने की शिकायत पर नाराजगी जाहीर करते हुए हिदायत दी।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

error: Content is protected !!