स्कूल के लिए घर से निकली बालिका,हुई लापता।
सितारगंज- स्कूल के लिए घर से निकली वार्ड नंबर 11 निवासी नाबालिक बालिका, दो दिन बाद भी घर नहीं लौटी। बालिका के पिता ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराते हुए, पुत्री की खोजबीन किए जाने की गुहार लगाई।
वार्ड नंबर 11 बाईपास कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दर्ज कराई गुमशुदगी सूचना में कहा कि, उसकी नाबालिक पुत्री 10 जुलाई को स्कूल जाने की बात करते हुए, सुबह ही घर से निकली। परंतु देर शाम तक जब वे घर नहीं पहुंची तो परिजन हर संभावित स्थानों पर ढूंढ खोज आरंभ कर दी, परंतु आज दिन तक उसका कहीं कोई आता पता न लग सका। बालिका के पिता ने पुलिस से पुत्री की खोजबीन करने की गुहार लगाते हुए एवं कार्यवाही करने की मांग की।