स्वीकृत विद्युत उपकेंद्र बनवाने की ग्रामीणों ने की मांग।
सितारगंज- औदली गांव में प्रस्तावित विद्युत उपकेंद्र बनवाने की मांग को लेकर, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि औदली गांव में बिजली उपकेंद्र प्रस्तावित हुआ था, परंतु आज तक बिजली घर बनाने की कोई भी आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई है। क्षेत्र में लगभग 15 से 17 गांव ऐसे हैं, जिनकी मौजूदा बिजली घर नानकमत्ता है, जिसकी दूरी 18 किमी से ज्यादा है। सीमांत गांव होने के कारण लो वोल्टेज एवं विद्युत कटौती से लगभग सारे गांव त्रस्त है, गर्मी और बरसात के मौसम में कई दिनों तक विद्युत आपूर्ति ठप रहती है, जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से विद्युत उपकेंद्र बनवाने की त्वरित कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में गुरनाम सिंह, हरप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, हरजीत सिंह, सचेत सिंह, लता देवी, सतबीर सिंह, गुरविंदर सिंह, सतनाम सिंह, जगपाल सिंह, गुरदेव सिंह, जसवंत सिंह, बलजिंदर सिंह, मलप्रीत सिंह, राकेश कुमार समेत तमाम ग्रामीण शामिल थे।