Monday, December 23, 2024

Latest Posts

होटल स्वामी से ई- स्कूटी एजेंसी खुलवाने के नाम पर लाखों ठगे

सितारगंज। ई-स्कूटी एजेंसी खुलवाने के नाम पर होटल स्वामी से, 32 लाख रुपए की ठगी हुई है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।
ग्राम चीकाघाट निवासी अवतार सिंह पुत्र मलकीत सिंह ने पुलिस को बताया कि पिछले वर्ष अगस्त माह में रुद्रपुर निवासी श्रीधर दास उसके पास आया और ई-स्कूटी की एजेंसी दिलवाने को लेकर हरियाणा निवासी राजपाल, सतीश बनवाल और डा० संजीव कुमार रनावत से मुलाकात करवायी। इन तीनों लोगों ने अवतार सिंह के होटल पर मुलाकात की और अपनी फर्म शिव शक्ति ट्रेडर्स और उसकी स्वामिनी हरियाणा निवासी गीता ढल्ल पत्नी रणधीर सिंह के बारे में बताया। अवतार सिंह ने बताया कि उनके साथ मलिकराज नामक इलैक्ट्रीशियन भी शामिल है
उन्होंने अपनी फर्म के रजिस्ट्रेशन, जीएसटी और हेड ऑफिस संबंधित दस्तावेजों को दिखाकर उसे अपने झांसे में ले लिया।
झांसे में आए अवतार सिंह ने पिछले वर्ष अगस्त में ही एजेंसी खोलने और अपने पुत्र अमर सिंह गिल को डिस्ट्रीब्यूटर बनने का एग्रीमेंट साइन कर लिया। उसी दिन अवतार सिंह ने सभी आरोपियों की मौजूदगी गीता ढल्ल को पांच लाख रुपये नगद दिए। इसके बाद अगले माह सितंबर में 13.5 लाख रुपए को भी उक्त लोगों के मौजूदगी में दिया गया। सितंबर में ही अवतार सिंह ने बैंक ट्रांसफर से उक्त लोगों को रुपए दिए। इस प्रकार अवतार सिंह ने उक्त लोगों को कुल 32 लाख रुपये दिए। लोगों द्वारा कहा गया की 35 दिनों में कर्मचारियों और स्कूटी को भेजकर एजेंसी खुलवा देंगे। आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी और नकली कागजात दिखाकर 32 लाख रुपए हड़प लिए है। अब तक उक्त लोगों ने ना ही स्कूटी का शोरूम खुलवाया और ना ही वह लोग फोन उठा रहे हैं। अवतार सिंह ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

error: Content is protected !!