5.30 अवैध स्मैक के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार
सितारगंज। कोतवाली अंतर्गत शक्ति फार्म चौकी पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 5.30 अवैध स्मैक के साथ, 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत, शक्तिफार्म चौकी पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान किच्छा रोड वन शक्ति मंदिर के पास से, अभियुक्त 19 वर्षीय आशीष मल्लिक पुत्र सुभाष मल्लिक, निवासी गुरुग्राम को 5.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी जगदीश चंद्र तिवारी एवं हेड कांस्टेबल कुंदन सिंह बोरा शामिल थे।