Monday, December 23, 2024

Latest Posts

रजीव कुमार

कोतवाली सितारंगज
दिनांक-22.06.2023 को वादीनी मुकदमा कृष्णा कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी उकरौला थाना सितारगंज की दाखिला तहरीर  अभियुक्त द्वारा वादीनी की नाबालिग पुत्री को बहला फुलसाकर ले भागना तथा उसके साथ दुष्कर्म करने विषयक लाकर दाखिल किया दाखिला तहरीर के आधार पर थाना सितारगंज में 190/2023 धारा-363/366/376(3)/ ipc व 5L/6 pocso act बनाम मनीष कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी बहादुर गंज तहसील बहेङी जिला बरेली उ0 प्र0 पंजीकृत किया गया ।

दिनांक-14.07.2023को वादीनी मुकदमा कंचन भक्त पत्नी स्व0श्री जगदीश भक्त निवासी अरविन्दनगर रतनफार्म न02 शक्तिफार्म थाना सितारगंज उधमसिंहनगर, द्वारा थाना सितारगंज में लिखित तहरीर बाबत वादीनी के पुत्र द्वारा अपनी ही नाबालिग पुत्री वादीनी की पोती के साथ दुष्कर्म करना तथा गाँव के एक 01 अन्य व्यक्ति द्वारा भी उसकी पोती के साथ दुष्कर्म करना जिससे वादीनी की नाबालिग पोती का गर्भवती हो जाने तथा पूछने पर उसके द्वारा एक अन्य व्यक्ति द्वारा छेडखानी करने की बात बताने सम्बन्धित के आधार पर थाना हाजा पर FIR N0-205/2023 धारा 376(3)/354क(I)(i)भादवि व धारा 5(J)(ii)(n)/6/3/4/7/8 POCSO ACT बनाम1अभिजीत भक्त पुत्र स्व0 जगदीश भक्त निवासी अरविन्दनगर रतनफार्म नं0 02 शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर 2-मनोज उर्फ भैली पुत्र मनीन्द्र बागची निवासी अरविन्दनगर रतनफार्म नं0 02 शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर 3- बादल पुत्र बबलु दास निवासी राजनगर नं0 03 शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर पंजीकृत किया गया ।

उक्त दोनों अभियोगों में मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर महोदय रूद्रपुर महोदय के निर्देशन में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय व प्रभारी निरीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में उक्त अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थी गठित टीमों द्वारा दिनांक-14.07.2023 को Fir No-190/2023 धारा-363/366/376(3)/ ipc व 5L/6 pocso act से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी बहादुर गंज तहसील बहेङी जिला बरेली उ0 प्र0 को सितारगंज क्षेत्र से तथा दिनांक-15.07.2023 को *FIR N0-205/2023 धारा 376(3)/354क(I)(i)भादवि व धारा 5(J)(ii),(n)/6/3/4/7/8 POCSO ACT से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- अभिजीत भक्त पुत्र स्व0 जगदीश भक्त निवासी अरविन्दनगर रतनफार्म नं0 02 शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर 2-मनोज उर्फ भैली पुत्र मनीन्द्र बागची निवासी अरविन्दनगर रतनफार्म नं0 02 शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर 3- बादल पुत्र बबलु दास निवासी राजनगर नं0 03 शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर* को शक्तिफार्म क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

FIR NO-190/2023 से सम्बन्धित गिरफ्तार अभियुक्तl
1- मनीष कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी बहादुर गंज तहसील बहेङी जिला बरेली उ0 प्र0 उम्र-20 वर्ष
FIR NO-205/2023 से सम्बन्धित गिरफ्तार अभियुक्त
1- अभिजीत भक्त पुत्र स्व0 जगदीश भक्त निवासी अरविन्दनगर रतनफार्म नं0 02 शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र-40 वर्ष
2- मनोज उर्फ भैली पुत्र मनीन्द्र बागची निवासी अरविन्दनगर रतनफार्म नं0 02 शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र-43 वर्ष
3- बादल पुत्र बबलु दास निवासी राजनगर नं0 03 शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र-22 वर्ष
गिरफ्तारी टीम
1- म0उ0नि0 गोल्डी घुघत्याल कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर
2- हे0 कानि 224 नरेन्द्र यादव कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर
3- कानि795 जगदीश लोहनी कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर
4- कानि1025 गिरीश चन्द्र कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

error: Content is protected !!