Monday, December 23, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार

नशा तस्करों पर ऊधमसिंहनगर पुलिस का प्रहार लगातार जारी।

1.758 किलोग्राम अफीम के साथ खटीमा पुलिस ने 03 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार।

दिनाँक 17/07/2023 को भी रुद्रपुर पुलिस द्वारा पकड़ी गई थी 1.69 किलोग्राम अफीम।

14 लाख रुपए आंकी गई बरामद अफीम की कीमत।

माल बरामद करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 1,000 रुपए के नकद ईनाम व हे0 कानि0 हरेंद्र सिंह को मैन ऑफ द मंथ देने की घोषणा की गई।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार नशे के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर व श्रीमान पुलिस अक्षीक्षक अपराध जनपद उ0सि0 नगर के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में दिनाँक 17-07-2023 को दौराने चैकिग व रोकथाम जुर्म जरायम / अवैध मादक पदार्थ के तहत कोतवाली खटीमा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिज्टी रोड़ मजगमी तिराहा चौकी मझौला क्षेत्र से अभियुक्त- (1) धर्मेन्द्र कुमार अवस्थी पुत्र रामबहादुर निवासी सण्डाखास थाना निगोही शाहजहापुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 468 ग्राम अवैध अफीम (2) -पंकज शुक्ला पुत्र विनोद कुमार शुक्ला निवासी आंमा वुजुर्ग ढका घनश्याम थाना बण्डा शाहजहापुर (उ0प्र0) के कब्जे से 662 ग्राम (3)- हरीश कुमार पुत्र नन्हे लाल नि0 ग्राम भिण्डारा थाना न्यूरिया पीलीभीत (उ0प्र0) के कब्जे से 628 ग्राम अफीम (कुल 1.758 किलोग्राम) के जो कार I.10 मे परिवहन करते बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त गण उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर FIR NO 307/23 धारा 8/17/60 NDPS.ACT पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी शुदा अभियुक्त

1-धर्मेन्द्र कुमार अवस्थी पुत्र रामबहादुर निवासी सण्डाखास थाना निगोही शाहजहापुर उत्तर प्रदेश
2- पंकज शुक्ला पुत्र विनोद कुमार शुक्ला निवासी आंमा वुजुर्ग ढका घनश्याम थाना बण्डा शाहजहापुर (उ0प्र0)
3- हरीश कुमार पुत्र नन्हे लाल नि0 ग्राम भिण्डारा थाना न्यूरिया पीलीभीत (उ0प्र0)

बरामदगी
👉कुल 1.758 किलोग्राम

धर्मेन्द्र कुमार के कब्जे से 468 ग्राम अवैध अफीम, पंकज शुक्ला के कब्जे से 662 ग्राम अवैध अफीम, हरीश कुमार के कब्जे से 628 ग्राम अवैध अफीम

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

error: Content is protected !!