रिपोर्टर राजीव कुमार
नाबालिक पीड़िता को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त गणों को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पीड़िता को बहला फुसलाकर सोने चांदी के जेवरात भी हड़प लिए गए थे आरोपियों द्वारा।
70 हजार की धनराशि अपने खाते में डलवाकर 39,999 का मोबाइल फ़ोन खरीदा गया आरोपियों द्वारा।
दिनांक 18-07-23 को मुकदमा वादी गुसाई सिंह पुत्र श्री केशर सिंह निवासी-जनपद रोड़ निकट पहाड़ी सुनार, थाना ट्रांजिट कैम्प, तह० रूद्रपुर, जिला ऊधम सिंह नगर ने अपनी पुत्री उम्र 16 वर्ष जो दक्ष चौराह पर स्थित एक गिफ्ट शॉप की दुकान पर काम करती है और हर रोज 1 बजे घर पर वापस आ जाती थी। दिनांक-18.07.2023 को समय लगभग सुबह 08:00 बजे उनके निवास स्थान से यह बोलकर निकली कि वह दक्ष चौराह पर स्थित गिफ्ट शॉप की दुकान पर काम करने के लिये जा रही हैं और घर से चली गयी लेकिन अभी तक वापस नहीं आयी है। उसके द्वारा अपनी पुत्री की सभी सम्भावित जगह व रिश्तेदारी में खोजबीन कर ली लेकिन उनकी पुत्री का कही पर कुछ पता नहीं चल रहा है। घर में खोजबीन करने के बाद पता चला है कि उनकी पुत्री अपने साथ में यूनियन बैंक की पासबुक, 30,000/-रु0, अपने सभी डॉक्यूमेन्ट, 15 तोलाह लगभग सोने के जेबर लेकर गयी है उक्त सम्बन्ध में थाना ट्रांजिट कैंप में FIR NO- 206 /23 U/S 365 IPC पंजीकृत किया गया विवेचना उप निरीक्षक धीरज टम्टा के सुपुर्द की गयी |
उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण गुमशुदा की बरामदगी के परिपेक्ष्य में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिह नगर के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक अपराध एंव यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन में टीम गठित की गयी गठित टीम द्वारा दिनांक 18-07-23 से लगातार सीसीटीवी कैमरो की फूटेज को देखा गया तथा मुखबिर भी मामूर किये गये दिनांक 20. 07.2023 को उ० नि० धीरज टम्टा मय गठित टीम के द्वारा घटना का अनावरण करते हुये अपहर्ता को हरिद्वार से अभियुक्त अर्पित सागर पुत्र किशन मुरारी सागर निवासी शिव गार्डन बनखंडी नाथ कॉलोनी जनपथ रोड फुल्सुंगा निकट पहाड़ी सुनार थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर मूल निवासी मोहल्ला कायस्थान थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से बरामद किया और अभियुक्त तथा सह अभियुक्त सन्नी सक्सेना पुत्र स्व० राजेंद्र सक्सेना निवासी अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार के पीछे वाली गली जनपद रोड फुल्सुंगा थाना ट्रांजिट कैंप जनपद उधम सिंह नगर की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा नाबालिक पीड़िता को बहला फुसलाकर,विश्वास में लेकर उससे घर से मगवाये गए सोने चांदी के हडपे गये जेवरात पंचवटी कॉलोनी के पीछे दिवार किनारे झाड़ियो से बरामद किये गये
बरामदा माल
1 -पीली धातु की नथ जिसमे लाल, हरा मोती एवम नग लगे है जिसका वजन लगभग 3.178 तोला हैं
2-पीली धातु की चैन्दार नथ जिसमे गुलाबी ,सफ़ेद नग व सफ़ेद ,लाल रंगदार मोती लगा है जिसका वजन 2.058 तोला है
3-पीली धातु की चैन्दार नथ जिसमें गुलाबी नग जड़े है जिसका वजन 1.325 तोला है
4-पीले धातु की एक जोड़ी पोजी जो लाल रंग के कपडे में जड़ी है जिसे बाधने के लिए लाल डोर लगी है तथा उसमें पीली घातु की गुलाबी नगदार कुंडा लगा है जिसका वजन लगभग 4 तोला है
5-पीली धातु की चैन्दार मांग टीका जिसमें गुलाबी ,लाल सफ़ेद रंग के नग जड़ें है जिसका वजन 0.345 तोला है
6-पीली धातु की मांग टीका जिसमें सफ़ेद गुलाबी नग जड़ें है तथा लाल सफ़ेद मोती लगे है इसका वजन 0.666 तोला है
7- पीली धातु के 01 जोड़े चैन्दार झुमके जिसमे गुलाबी सफ़ेद नग जड़ें है इसका वजन 1.285 तोला है
8- पीली धातु के 01 जोड़े झुमके जिसमे गुलाबी नग लगे है का वजन करने पर इसका वजन 0.978 तोला है
9-पीली धातु का पेंडेंट जिसमे लाल नग लगे है वजनी 0.467 तोला है
10 -पीली धातु के 01 जोड़े टॉप्स जिसमें लाल रंग का मूगा नग लगा है का वजन 0.581 तोला है
11 – पीली धातु का मंगल सूत्र जिसमे गुलाबी नग जिसमे काले मोती लगे है तथा पीछे बाधने के लिए काले ,पीले रंग का घागा लगा है जिसका वजन 3.789 तोला है
12 – पीली धातु का मंगल सूत्र जिसमे काले मोती लगे है बाधने के लिए पीछे से पैच लगा है जिसका वजन 1.391 तोला है
13 – पीली धातु का मंगल सूत्र जिसमे काले मोती तथा गुलाबी सफ़ेद नग लगे है जिसे बाधने के लिए पीछे से पैच लगा है जिसका वजन 1.351 तोला है
14 -सफ़ेद धातु की अंगूठी सफ़ेद नगदार वजनी 0.330 तोला है
15 – सफ़ेद धातु की पायल वजन लगभग 2.881 तोला है
16-मोबाइल फ़ोन कीमत 39,999/-
17-एटीएम कार्ड
गिफ्तार अभियुक्त-
1-अर्पित सागर पुत्र किशन मुरारी सागर निवासी शिव गार्डन बनखंडी नाथ कॉलोनी जनपथ रोड फुल्सुंगा निकट पहाड़ी सुनार थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर मूल निवासी मोहल्ला कायस्थान थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
2- सन्नी सक्सेना पुत्र स्व० राजेंद्र सक्सेना निवासी अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार के पीछे वाली गली जनपद रोड फुल्सुंगा थाना ट्रांजिट कैंप जनपद उधम सिंह नगर|
घटना का संक्षिप्त विवरण –
अभियुक्त अर्पित सागर निवासी शिव गार्डन बनखंडी नाथ कॉलोनी जनपथ रोड फुल्सुंगा निकट पहाड़ी सुनार थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर मूल निवासी मोहल्ला कायस्थान थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष electrician का काम सिख रहा था अपने परिवार के साथ शिव गार्डन बनखंडी नाथ कॉलोनी जनपथ रोड फुल्सुंगा थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर में किराये के घर में रहता है जो पीड़िता को 7-8 महीने से जानता हैं गली में जागरण उसने पीड़िता से दोस्ती की और मैं इससे अपने इन्स्टाग्राम से बात कर प्यार के जाल में फसाया और विश्वाश में लेकर पीड़िता के घर से नगद पैसे और जेवरात लाने हेतु कहा तो वो मेरे बहकावे में आ गयी मेरे कहे अनुसार दिनांक 17-07-23 को अपने घर से 70 हजार रूपये लायी और मैंने उन पैसों को कंचन तारा होटल आवास विकास के पास स्थित कैफ़े से अपने अकाउंट जो बैंक ऑफ़ बड़ोदा सिडकुल ब्रांच का है में डलवाए अभियुक्त के बताये अनुसार दिनांक 18-07-23 को सुबह अपने घर सोने चांदी के जेवर और अपनी बहन का एटीएम कार्ड HDFC BANK का व 20 हजार रूपये नकद लेकरगयी तथा अपने दोस्त सनी सक्सेना के सहयोग से जेवरात को छुपा उसकी बहन वाले एटीएम कार्ड से 24,500 रूपये निकाल लिए तथा पीडिता को बहला फुसलाकर हरिद्वार ले गया उसके पैसों से ही उपरोक्त बरामदा मोबाइल फ़ोन हरिद्वार से ख़रीदा गया |