Tuesday, December 24, 2024

Latest Posts

संवाददाता – मुकेश सरकार

 

पति ने पत्नी से जान माल का खतरा होने का जताया अंदेशा

पीड़ित पति के समर्थन में दर्जनों ग्रामीण पहुंचे पुलिस चौकी

शक्तिफार्म। पत्नी के गलत चाल- चलन का विरोध करना पति को भारी पड़ा। पत्नी ने पति के खिलाफ ही पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। इधर पत्नी से प्रताड़ित पति ने भी, पुलिस को तहरीर देकर अपनी ही पत्नी से जान माल का खतरा होने का अंदेशा जताया। पीड़ित पति के समर्थन में गांव के वर्तमान एवं पूर्व प्रधान समेत, दर्जनों ग्रामीण भी पुलिस चौकी पहुंच, महिला के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।


निर्मल नगर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि, लगभग 4- 5 सालों से उसकी पत्नी का चाल – चलन गलत रहने लगा है। लाख समझाने के बावजूद भी नहीं मानी। गलत चाल- चलन को लेकर, उसकी पत्नी के खिलाफ, गांव में कई बार पंचायत भी हुई। 5 सितंबर को उसकी पत्नी बेवजह उसके साथ गाली-गलौच करने लगी, जब इसका उसने विरोध किया तो, उसके साथ उसकी पत्नी ने, मारपीट आरंभ कर दी। इसके बाद उसने भी अपनी पत्नी पर दो थप्पड़ रसीद कर दिए तो, उसकी पत्नी ने तुरंत चौकी पहुंचकर उसके खिलाफ झूठी तहरीर दे दी एवं उसके ऊपर, 7 लाख रुपए का कर्ज उतारने का दबाव बनाने लगी। कर्ज के बारे में उसे जानकारी तक नहीं है। पीड़ित पति ने पुलिस को शिकायती पत्र सौप कर अपनी पत्नी के, अत्याचारों से निजात दिलाने का गुहार लगाते हुए कहा कि, उसकी पत्नी कभी भी किसी से भी उसे जान से मरवा सकती है, या फिर उसके ऊपर झूठे इल्जाम लगाकर जेल भिजवा सकती हैं।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

error: Content is protected !!