प्रशिक्षण से युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर : बहुगुणा
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा
सितारगंज। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि कौशल विकास के प्रशिक्षण से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। अशोका लीलैंड कंपनी की ओर से चलाए गए प्रशिक्षण मेला कार्यक्रम से युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही पलायन रुकेगा ।
इस दौरान कैंपस ड्राइव कंपनी की ओर से 28 बच्चो का रोजगार के लिए चयन भी किया गया। शनिवार को नगर आईटीआई कॉलेज में अशोका लीलैंड कंपनी की ओर से अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप जलाकर किया। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मील। इसके लिए प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं की आयु को 21 से बढ़ाकर 25 वर्ष तक किया जाना चाहिए। अशोका लीलैंड प्रबंधन की ओर से उनके सुझाव पर प्रबंधन की बैठक में प्रस्ताव रखने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उन्होंने छात्रो को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है। कि सभी युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग देने के साथ उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य में आईटीआई संस्थानों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। यहां कौशल विकास निदेशक संजय कुमार, आईटीआई की प्राचार्य इतिका त्यागी, तहसीलदार पंकज चंदोला, हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष आदेश ठाकुर, मुकेश सनवाल, उदय राणा, दीपक गुप्ता, रवि रस्तोगी,संजय गोयल, पंकज रावत रहे।