पुलिस समाचार सर्विस संस्था द्वारा नगर में कैंडल मार्च किया।
संवाददाता-विक्की मंडल
पुलिस समाचार सर्विस संस्था द्वारा शक्तिफार्म के टैगोर नगर तीन पानी जेल कैंप रोड से राजकीय आदर्श इंटर कालेज तक कैंडल मार्च रैली निकाली।
शक्तिफार्म- कैंडल मार्च रैली का मुख्य उद्देश्य
दहेज उत्पीड़न, नशा मुक्ति, समाज की कुरीतियों के खिलाफ समाज को जागरूक किया जाये।
शाम करीब 6:00 बजे संस्था के सदस्य ,पदाधिकारी व समाज सेवी आदि लोग तीन पानी रोड पर एकत्र हुए,
जिसके बाद संस्था के आल इंडिया असिस्टेंट डायरेक्टर अजय कुमार राय के आह्वान पर सैकड़ो की तादाद पर पुरुष व महिलाये दो लाइन मे खड़े हो कर जलती हुई मोमबत्ती हाथ मे लेकर नगर के राजकीय इंटर कॉलेज तक शांति कैंडल मार्च निकला।
अजय कुमार रॉय ने बताया की आज समाज मे महिला उत्त्पीड़न,नशा,आदि खूब फल फूल रहा है,इसको रोकने के लिए समाज के हर एक वर्ग को आगे आना होना,और पुलिस समाचार सर्विस सदैव हर एक जरूरत मंद के साथ खड़ा है,हर संभव मदद की जाएगी।
इस मौके पर अजय कुमार राय असिस्टेंट डायरेक्टर आल इंडिया, गुरबाज सिंह डुमरा ,उत्तराखण्ड डायरेक्टर, नेपाल बिश्वास , व्यूरो चीफ उत्तराखण्ड, विक्रम राय व्यूरो चीफ ऊधमसिंह नगर मनोरंजन, रमेश चन्द्र बढ़ई (क्राईम ब्रांच) रंजीत मण्डल ,अनूप विश्वास, राकेश विश्वास,खोकन मल्लिक, सुलाता सरकार,शिखा मण्डल, पीयूष हिरा ,रामचंद्र रॉय,रविन्द्र अग्रवाल,सुमित मण्डल, नरेश शाना,संजीत खान,राजा हालदार, अमित हालदार,
गोविंद देवनाथ,आदि मौजुद थे।