चिकित्सक के खिलाफ पुलिस को दी नामजद तहरीर
गलत इलाज के कारण युवक की मृत्यु होने का लगाया आरोप
सितारगंज। नगर के एक चिकित्सक पर, सितारगंज निवासी व्यक्ति ने अपने पुत्र का गलत इलाज करने एवं गलत इलाज के कारण उसकी मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से, चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
सितारगंज निवासी नवल किशोर पुत्र प्रताप कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर में कहा कि उसके पुत्र नितिन कुशवाहा का, 23 नवंबर को जीभ कट गई थी। जिस पर वह नगर के किच्छा रोड स्थित एक अस्पताल पर लेकर पहुंचा। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसके पुत्र की जीभ पर टांके लगा दिए। हालांकि जीभ पर टांके लगाए जाने का उन्होंने विरोध किया । बावजूद भी जब जीभ का दर्द एवं रक्त श्राप नहीं रुका तो उन्होंने, पुनः डॉक्टर से संपर्क साधा। परंतु उन्हें कोई संतोषजनक जवाब डाक्टर द्वारा न दिए जाने के कारण ,परिजन उसे लेकर बरेली स्थित राम मूर्ति अस्पताल पहुंचे। जहां पर इलाज के दौरान नीतीश की मृत्यु हो गई। मृतक नीतीश के पिता नवल किशोर ने अस्पताल के चिकित्सक, पर गलत इलाज के कारण उनके पुत्र की मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए, पुलिस को नामजद तहरीर देकर, चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की।