रुद्रपुर में लगातार हो रही बिजली कटौती
उधमसिंहनगर(रुद्रपुर)महानगर में पिछले कुछ दिनों से हो रही विधुत कटौती से परेशान व्यापारियों ने डीजीएम विधुत के कार्यलय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से शुरू हुई अघोषित बिजली कटौती से उनका करोबार चौपट हो गया है, व्यापारियों का कहना कि पहले कोरोना की बजह से लगातार दो वर्ष तक उनका करोबार बंद रहा,अब जब करोबार पटरी पर लौटा है,जो बिजली कटौती ने उन्हें परेशान करके रख दिया है, व्यापारियों ने आरोप लगाया कि विजली कटौती की सूचना पहले से नहीं दी जाती है, जबकि पहले बिजली कटौती की सूचना फोन आ जाती है, उन्होंने कर्मचारियों पर फोन भी उठाने का आरोप लगाया। व्यापारियों का कहना कि पार्टी के नेता कह रहे की प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं, जबकि प्रतिदिन चार पांच घंटे की काटौती हो रही, ऐसे विभाग को सही जानकारी देनी चाहिए है,की बिजली काटौती क्यों रही है। व्यापारी ने कहा कि यदि बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो वह 27 अप्रैल को सीएम पुष्कर सिंह के प्रस्तावित दौरा का विरोध करेंगे।इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, हरीश अरोड़ा,मनोज छाबडा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश सयुक्त महामंत्री राजेश बंसल,नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा,महामंत्री हरीश अरोरा,पवन गाबा,मनीष ठुकराल,मनोज छाबड़ा, जोम्मी चांडा,आकाश भुसारी,अरुण अरोरा,राजकुमार सीकरी,सोनू चावला,पारस अरोड़ा,सागर छाबड़ा,विजय चिलाना,सचिन मुंजाल,सुनील आर्य,नीरव चौधरी, सुरेश खुराना, सतीश अरोड़ा, गौरव गांधी, सचिन तनेजा, गोविंद गुलाटी, बाबू खान मंसूरी आदि व्यापारी उपस्थित थे।इधर विभाग की एक्शन द्वितीय ने बताया कि मांग के अनुरूप आपूर्ति न मिलने की बजह से विजली काटौती हो रही। विभाग की तरफ से बिजली आपूर्ति सूचारू करने के पूरी कोशिश की जा रही है।