काशीपुर। 24 अप्रैल रविवार को राजकीय इंटर कालेज प्रतापपुर में रविवार, 24 अप्रैल को एक विधिक बहुउद्देशीय शिविर लगाया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि उधमसिंहनगर जिला जज प्रेम सिंह खिमाल होंगे। जानकारी देते हुए स्थाई लोक अदालत उधमसिंहनगर के वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी एडवोकेट ने बताया कि शिविर में क्षेत्र की जनता को कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी दी जाएगी। अन्य जन समस्याएं भी अधिकारियों द्वारा सुनी जाएगी और दाखिल खारिज आदि के मामलों का भी निस्तारण किया जाएगा। इस शिविर में जिले के समस्त न्यायिक अधिकारीगण के अलावा उप जिलाधिकारी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एवं तहसीलदार भी उपस्थित रहेंगे।