चाकूओं व तंमचो के साथ पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
काशीपुर। चाकुओं व तमंचों के साथ पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी तथा कांस्टेबल प्रेम कन्वाल व गौरव सनवाल ने गश्त के दौरान मुंशीराम चौराहे से राजा सागर पुत्र अनिल कुमार और आशीष कुमार पुत्र तेजराम निवासीगण मौहल्ला काजीबाग तथा सलमान पुत्र रियाजुल निवासी मौहल्ला मझरा को 315 बोर के एक-एक तमंचे व एक-एक जिंदा कारतूस एवं एक-एक अदद नाजायज चाकू समेत गिरफ्तार किया है।