तैनात नहीं था सुरक्षाकर्मी
एटीएम के लिए कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। चोरी से पहले बाहर लगे सीसीटीवी को दूसरी दिशा में घुमाया गया वहीं अंदर के सीसीटीवी पर स्प्रे डाल दिया गया।
हरियाणा के करनाल में नमस्ते चौक के समीप स्थित बूथ से बदमाश एसबीआई का लाखों की नकदी से भरा एटीएम उखाड़ कर ले गए। एटीएम में करीब 20 लाख 76 हजार 500 रुपये बताए जा रहे हैं। बैंक की शाखा के साथ ही यह एटीएम बूथ है। बदमाशों ने रात को शटर तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया। मामले की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।
वारदात से पहले चोरों ने बाहर लगे सीसीटीवी को दूसरी दिशा में घुमा दिया और बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी पर स्प्रे डाल दिया। एटीएम बूथ पर ताले लगे थे। संभावना जताई जा रही है कि चोरों ने ताले तोड़कर एटीएम उखाड़ा और गाड़ी में लादकर फरार हो गए।
एसबीआई के डिप्टी ब्रांच मैनेजर वरुण ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति नजर आ रहा है। सुबह तीन से चार बजे के बीच इस वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां रात के समय कोई सुरक्षाकर्मी नहीं लगाया गया है। आरोपी रुपये जमा कराने वाली मशीन एटीएम बूथ में ही छोड़ गए।
तैनात नहीं था सुरक्षाकर्मी
एसबीआई के साथ एटीएम बूथ होने के बावजूद रात के समय यहां कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। बैंक की ओर से दिन में ही सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। रात के समय किसी की ड्यूटी नहीं है। कुछ समय पहले बैंक के जनरेटर की बैटरी चोरी हो गई थी। उसके बाद भी बैंक प्रबंधन की ओर से संज्ञान नहीं लिया गया।
एटीएम चोरी के मामले में डीएसपी की अध्यक्षता में मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एटीएम में 2076500 रुपये थे। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अन्य जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया है। -गंगाराम पूनिया, एसपी करनाल