पुलिस ने दहेज लोभियों के खिलाफ किया केस दर्ज
काशीपुर। दहेज में पांच लाख रूपये व बाइक की मांग
करने और मांग पूरी न होने पर मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की
धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पांच के खिलाफ केस
दर्ज किया है। ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी निवासी पूजा पुत्री चन्द्रिका यादव
ने महिला हेल्पलाइन में तहरीर देकर बताया कि 26 अप्रैल 2019 को उसका
विवाह सोनाली विहार रूड़की तथा हाल में लालकुंआ निवासी अरूण कुमार पुत्र
राजेश यादव के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद पति अरूण, सास मालती,
ससुर राजेश, ननद संध्या व रूद्राक्ष गार्डन के निकट काशीपुर निवासी ननद
अर्चना यादव कम दहेज का ताना देते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। पांच लाख
रूपये व बाइक की मांग की गई। आरोप है कि सास व पति ने गला दबाकर और जलाकर
हत्या की कोशिश की। किसी तरह 14 जनवरी 2021 को वह जान बचाकर मायके आ
पहुंची। तहरीर में बताया गया है कि 9 अगस्त 2021 को ससुरालीगण मायके आ
धमके और गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देते रहे। तहरीर के आधार पर
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने दहेज लोभियों के खिलाफ किया केस दर्ज
काशीपुर। दहेज में पांच लाख रूपये व बाइक की मांग
करने और मांग पूरी न होने पर मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की
धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पांच के खिलाफ केस
दर्ज किया है। ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी निवासी पूजा पुत्री चन्द्रिका यादव
ने महिला हेल्पलाइन में तहरीर देकर बताया कि 26 अप्रैल 2019 को उसका
विवाह सोनाली विहार रूड़की तथा हाल में लालकुंआ निवासी अरूण कुमार पुत्र
राजेश यादव के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद पति अरूण, सास मालती,
ससुर राजेश, ननद संध्या व रूद्राक्ष गार्डन के निकट काशीपुर निवासी ननद
अर्चना यादव कम दहेज का ताना देते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। पांच लाख
रूपये व बाइक की मांग की गई। आरोप है कि सास व पति ने गला दबाकर और जलाकर
हत्या की कोशिश की। किसी तरह 14 जनवरी 2021 को वह जान बचाकर मायके आ
पहुंची। तहरीर में बताया गया है कि 9 अगस्त 2021 को ससुरालीगण मायके आ
धमके और गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देते रहे। तहरीर के आधार पर
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।