Monday, December 23, 2024

Latest Posts

प्रतियोगिता में रामनगर महाविद्यालय विजेता एवं डीएसबी केंपस नैनीताल बना उपविजेता।

रूद्रपुर, उधम सिंह नगर।‌ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल क्रीड़ा विभाग के तत्वावधान एवं यूनिटी लॉ एंड नर्सिंग कॉलेज रूद्रपुर द्वारा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन यूनिटी लॉ एंड नर्सिंग कॉलेज रूद्रपुर में किया गया।
प्रतियोगिता की शुभारंभ मुख्य अतिथि भूतपूर्व प्रचार्या श्रीमती मंजू जोशी को यूनिटी कॉलेज के संरक्षक आर.पी. शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. के.एस. राठौर ने बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया विशिष्ट अतिथि सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के‌ प्राचार्य डॉ. एस.के. त्रिपाठी को प्रबंधक नितिन शर्मा ने बुके देकर सम्मानित किया। कॉलेज के संरक्षक आरपी शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को धैर्य और उत्साह के साथ खेल नियमों का पालन करते हुए खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
कु.वि.वि. क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, डीएसबी केंपस नैनीताल, पीएनबी कॉलेज रामनगर सहित तीन महिला टीमों ने प्रतिभाग किया। ओर आगे डॉ शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला लीग मैच रामनगर कॉलेज और एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर विजेता रहा। दूसरा मैच डीएसबी केंपस नैनीताल और रामनगर कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे मैच में डीएसबी केंपस नैनीताल ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को हराया। हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डीएसबी केंपस नैनीताल और रामनगर कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें रामनगर कॉलेज ने नैनीताल को 23 – 9 के स्कोर से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। और आगे डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में रामनगर विजेता एवं नैनीताल उपविजेता बना।
निर्णायक की भूमिका में अंकुश रोतेला, मृणालिनी त्रिपाठी, अरुण भुवानी, गौरव जोशी शामिल रहे।
प्रतियोगिता समापन अवसर के मुख्य अतिथि नेशनल कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी एवं समाजसेवी जेबी सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए खेल एक बहुत ही प्रभावी तरीका है क्योंकि यह सभी के लिए सम्मान और अच्छी नौकरी के अवसरों का मार्ग प्रशस्त करता है।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जे.बी. सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया
इस मौके पर सुधा जोशी, करन शर्मा, नवनीत राव, रितेंद्र सिंह, इमरान सिद्धकी, डॉ. मोहन सिंह भंडारी, डॉ. उमेश जोशी, डॉ. के.एन जोशी, अनुपम सिंह, श्रीमती धना राठौर, टीम मैनेजर जितेंद्र बिष्ट, सुनील कुमार, हरीश पाठक सहित अन्य स्टाफ गण मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

error: Content is protected !!