रिपोर्टर राजीव कुमार
अवैध तमंचों के साथ थाना आईटीआई पुलिस ने 02 युवकों को किया गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के निर्देशन व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व में अवैध अस्लाहो की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत चौकी पैगा क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 17-07-2023 को अभियुक्त हारून पुत्र मंजूर अहमद निवासी ग्राम चौबे का मझरा धीमरखेड़ा थाना आईटीआई जिला उधमसिंहंगर के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस 315 व अभियुक्त अय्यूब पुत्र इब्ले हसन निवासीग्राम सिकरोड़ी थाना बिनावर जिला जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के कब्जे से एक मदद तमंचा 12 बोर में एक जिंदा कारतूस 12 बोर के बरखेड़ा पांडे से धीमरखेड़ा को जाने वाली सड़क पर नेशनल फ्लाईओवर के नीचे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना हाजा पर FIR NO195/2023 U/S 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय मान० न्याया के समक्ष पेश किया जाएगा ।