Monday, December 23, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार

जसपुर क्षेत्र में सनसनीखेज मर्डर का उधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा

अनैतिक कार्यों के लिए दबाब बनाने पर किया गया था कत्ल

दिनांक 20.07.2023 को जसपुर क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर मय फोर्स के मौके पर पहुँचे थे, जहाँ पर एक अज्ञात शव बरामद हुआ था । शव को देखने पर प्रथम दृष्टया हत्या का अंदेशा हुआ ।
प्रकरण में वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मु0एफ0आई0आऱ0 न0- 276/2023 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।
मृतक मो0 आरिफ जसपुर मोहर्रम कमेटी का अध्यक्ष था, जिसकी हत्या के उपरान्त जसपुर क्षेत्र में सनसनी फैल गई l

उपरोक्त हत्या के अनावरण हेतू श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहंनगर श्री मंजूनाथ टी0सी0 के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर द्वारा पूछताछ, सुरागरसी-पतारसी, सी0सी0टी0वी0 अवलोकन, सर्वलांस हेतू 10 टीमो का गठन किया गया । टीमो द्वारा तुरन्त मोर्चा सभालते हुए गहनता से आसपास लगे सी0सी0टी0वी कैमरो व संदिग्धो के मोबाईल नम्बरो के सी0डी0आर0 का अवलोकन किया गया l
दिनांक 26.07.2023 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर कि सूचना पर रोहताष कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी हिम्मतपुर थाना आई0टी0आई0 को गिरफ्तार किया गया l

पूछताछ में अभियुक्त रोहताष कुमार द्वारा अपना जूर्म कबूल करते हुए बताया कि वो दिनांक 18.07.2023 को पैदल-पैदल टाण्डा उज्जैन चौराह से ढेला पुल की तरफ जा रहा था , महेशपुरा पुलिया के पास पैदल चलते हुए एक मोटरसाईकिल वाला व्यक्ति (मृतक मो0 आरिफ) उसके पास रुका ओर अपने आपको जसपुर का बताते हुए लिफ्ट देकर जसपुर तक छोडने की बात कही , उक्त व्यक्ति कि बात पर विश्वास कर अभियुक्त , मृतक कि मोटरसाईकिल पर बैठ गया । रास्ते मे अभियुक्त ने अपने घर से नारजगी वाली बात बताई ओर मृतक ने अपने आप को जसपुर का बताते हुए डम्पर मालिक होने व खनन का काम करने वाला बताया ओर मृतक द्वारा रास्ते में अभियुक्त को ढाबे पर खाना खिलाया l

चकरोड पर आकर मृतक ने अभियुक्त से अनैतिक कार्य के लिए अभियुक्त से कहा और गलत हरकत करने लगा तो अभियुक्त ने मना कर दिया जिससे मृतक नाराज होकर अभियुक्त को धमकाने लगा , जिसके बाद मृतक अपने साथ लाई चुन्नी से अभियुक्त के हाथ बाँधने का प्रयास करने लगा , जिसके बाद अभियुक्त को घुस्सा आ गया ओऱ अभियुक्त ने चुन्नी को घुमाकर मृतक के गले में लपेट लिया ओऱ पुरी जान लगाकर मृतक का गला घोट दिया और जब मृतक बेशुद हो गया तो अभियुक्त ने पास पडे पत्थर को ऊठाकर 02 बार मृतक के चेहरे पर वार किया l

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1- रोहताष कुमार पुत्र निवासी हिम्मतपुर ( हेमपुर इस्माईल) थाना आई0टी0आई0 उम्र 20 वर्ष

बरामदगी

एक लाल रंग का बैग NIKE कम्पनी का, सफेद रंग की प्लास्टिक कि चप्पल, स्लेटी रंग की जिन्स पैन्ट, एक अद्द मोबाईल फोन OPPO कम्पनी का ।

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

error: Content is protected !!