Monday, December 23, 2024

Latest Posts

पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

काशीपुर। पुलिस ने आधा किलो स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी ने आज यहां बताया कि उनके निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह तथा पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर वंदना वर्मा के कुशल निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में काशीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ढेला पुल के पास अमरुद्दीन अंसारी पुत्र दन्नू निवासी ग्राम अगरास थाना फतेहगंज तहसील मीरगंज जिला बरेली उत्तरप्रदेश को पकड़ा जिसकी तलाशी लिये जाने पर उसके पास 502.20 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक बेचकर कमाये गये 15 हजार रुपये नकद बरामद हुये। अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह कपड़े की कढ़ाई का काम करता था। काम में मंदी आने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी थी। उसे पैसों की काफी जरुरत थी। उसी के क्षेत्र की रेशमा जो पहले से ही स्मैक के कारोबार में मशहूर है और कई बार बरेली और काशीपुर आदि स्थानों से स्मैक के मामले में जेल जा चुकी है, ने उसे अपने पास बुलाकर ज्यादा पैसे कमाने का लालच देते हुए बरेली से स्मैक ले जाकर काशीपुर व उसके आसपास के क्षेत्र में स्मैक बेचने के लिये लालच दिया जिस कारण वह लालच में आ गया और तब से ही वह रेशमा से स्मैक लाकर उसे काशीपुर तथा उसके आसपास के स्मैक तस्करो शाहनवाज, उसकी बीवी, यामीन, शमीम भाभी निवासी बैलजुड़ी थाना कुंडा को ऊंचे दामों पर बेचता था। बरेली में जब घर पर ऱेशमा नहीं होती थी तो रेशमा की बेटी उजमा उसे स्मैक देती थी। कितना पैसा कहां से लाना है, इसका सारा हिसाब भी रेशमा की बेटी उजमा ही रखती थी। अभियुक्त ने बताया कि वह पढ़ा लिखा नहीं है। उसे स्मैक के धंधे में हिसाब-किताब रखने के लिये उसकी बीवी गुडिया भी पूरी मदद करती है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। वहीं,
प्रकाश में आई कुख्यात स्मैक तस्कर रेशमा का आपराधिक इतिहास है। उस पर गैंगस्टर व एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा
उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, उपनिरीक्षक कंचन पडलिया, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सामंत व कांस्टेबल
प्रेम कनवाल, गौरव सनवाल, सुरेन्द्र सिंह
तथा महिला कांस्टेबल रिचा तिवारी शामिल थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

error: Content is protected !!