महाविद्यालय के आसपास लागू रहेगी निषेधाज्ञा
- सितारगंज। महाविद्यालय सितारगंज में कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं के मद्देनजर परगना मजिस्ट्रेट ने विद्यालय के आसपास निषेधाज्ञा लागू की।
राजकीय महाविद्यालय सितारगंज, सिसौना में कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं आरंभ हो गई है। जोकि 5 सितंबर 2023 तक संचालित होगी। परीक्षाओं की सुचिता व गोपनीय के दृष्टिगत, महाविद्यालय के प्राचार्य ने परगना मजिस्ट्रेट से आवश्यक कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया था। जिसके दृष्टिगत परगना मजिस्ट्रेट तुषार सैनी ने परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने के बाबत, महाविद्यालय के 100 मीटर की परिधि में, धारा 144 लागू कर दी है। जो की 5 सितंबर को परीक्षा समाप्ति तक प्रभावी होंगे। धारा 144 प्रभावी रहने तक परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की परिधि में, 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एक साथ एकत्रित होने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध एवं निषिद्ध है। विद्यालय के 500 मीटर परिधि के अंदर की किसी प्रकार की सार्वजनिक सभा, जुलूस, जश्न के रूप में कोई भी उत्सव या रैली निकालना पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।